बच्चन ने कुमार विश्वास को भेजा कॉपीराइट नोटिस, जवाब में कवि ने भिजवा दिए 32 रुपए
बच्चन ने कुमार विश्वास को भेजा कॉपीराइट नोटिस, जवाब में कवि ने भिजवा दिए 32 रुपए
आई एन न्यूज, दिल्ली.।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता व कवि डॉ कुमार विश्वास को कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है। विश्वास ने अमिताभ के पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक वीडियो में उनकी एक कविता पढ़ी थी। अमिताभ बच्चन फैन क्लब द्वारा शेयर की गई क्लिप पर अमिताभ ने 10 जून को संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया, ”यह कॉपीराइट का उल्लंघन है! कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” कुमार विश्वास ने इससे दो दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ”महाकवि हरिवंश राय बच्चन ने ‘नीड़ का निर्माण’ में मेलोडी में ‘फीनिक्स’ को परिभाषित किया है। सुनें और शेयर करें।” विश्वास ने वीडियो में बच्चन को टैग भी किया था। हालांकि मामला यही नहीं रुका। अमिताभ बच्चन के कॉपीराइट उल्लंघन वाले ट्वीट पर उन्होंने जवाब देते हुए वीडियो से हुई कमाई का खुलासा किया। विश्वास ने लिखा, ”सभी कवियों के परिवारों से प्रशंसा मिली मगर आपसे नोटिस मिला सर। बाबूजी को श्रद्धांजलि वाला वीडियो डिलीट कर रहा हूं। कमाए गए 32 रुपए भेज रहा हूं जो मांगे गए थे। प्रणाम।”
कुमार विश्वास का दावा है कि वह फेसबुक और ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फॉलो किये जाने वाले हिंदी के कवि हैं। पिछले साल नवंबर में उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में न बुलाए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि करोड़ों लोगों के बीच उन्होंने हिंदी को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया है लेकिन उन्हें केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता और न ही किसी सरकारी संस्थान का सम्मान उन्हें मिला है