पेट्रोल में मिलावट करने वाले इस पम्प का हुआ भंडाफोड़,सील
पेट्रोल में मिलावट करने वाले इस पम्प का हुआ भंडाफोड़,सील
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: पिछले कई दिनों से प्रदेश में पेट्रोल पम्पो की चेकिंग चल रही है पँर आज गोरखपुर कें पैट्रोल में मिलावट करने वाले पम्प का भांडाफोड़ हो गया।।
गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी स्थित अग्रवाल फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पम्प पर पिछले कई दिनों से पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का काम चल रहा था।
आज सुबह जब ग्राहक पेट्रोल लेने पहुचे तो एक ग्राहक को शक हुआ तो उसने आपत्ति जताई जिसके बाद कई ग्राहक जो तेल ले चुके थे वो वापस आए क्योंकि उनकी भी गाड़िया बन्द हो गई।। जिसके बाद हंगामा शुरु हो गया तो पेट्रोल पंप कर्मी वहां से निकल लिए जिसके बाद पब्लिक आक्रोश में आगई।। बड़ते हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुची और पूरे पम्प को सील कर दिये जाने की खबर है ।
कुछ दिन पहले भी एक कस्टमर की शिकायत पर जांच हुई थी पर रिपोर्ट में ऐसा कुछ नही निकला था ।।