40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
–पाच कुन्तल.लहन नष्ट
आई एन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार स्थित हनुमान गढिया चौराहे के पास बुधवार की रात आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ उपेन्द्र चौहान व श्याम बिहारी यादव निवासी करैला अजगरहा टोला महुअवा थाना कोल्हुई पकडा। जिन्हें आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने
कजरी गांव के मुसहर टोला पर छापेमारी कर 5 कुन्तल कच्ची शराब की लहन नष्ट किया और शराब बनाने में प्रयुक्त 14 भठठे,12पतिला,30टीन,और 40 प्लासटिक की बल्टी तोड़ी।
छापेमारी टीम में आबकारी विभाग के निरिक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी,हेड कास्टेबिल बृज गोपाल,कास्टेबिल अनिल गौतम,कास्टेबिल अरबिन्द त्रिपाठी,नौतनवा थाने के उप निरिक्षक ऋतु राज सुमन यादव,कास्टेबिल अजित शाही व कास्टेबिल बिरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।