एक वर्ष बाद भी नही मिली जनसूचना-

एक वर्ष बाद भी नही मिली जनसूचना-

एक वर्ष बाद भी नही मिली जनसूचना—
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज बृजमनगंज:
पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव ने घोंघी नदी के दौलतपुर राजपुर तटबन्ध के जिम्मेदारों की कड़ी आलोचना की। श्री यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस तटबन्ध में शुरू से ही भारी धांधलेबाजी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी की सरकार में यहां करीब 15 किलोमीटर तटबन्ध बनाया जाना पास हुआ था। 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी करीब 5 किलोमीटर बांध अधूरा रह गया है। जो वर्षो से वैसे ही पड़ा हुआ है। प्राकलन व निर्गत धनराशि किसानो को दिए गए मुआयजा सहित आधा दर्जन विन्दुओं पर पत्र प्रेषित कर एक वर्ष पूर्व जन सूचना हमने माँगा था। इतने दिनों में केवल तटबन्ध अभी भी अपूर्ण होने की जानकारी दी गई। रिमाइंडर के बाद भी जिम्मेदार मौन है। जिससे यह साबित होता है कि इस तटबन्ध के नाम पर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर गोल मॉल किया गया है। उन्होंने जिम्मेदारों को आगाह करते हुए आंदोलन की चेतवानी दी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे