यूपी विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक से मचा हड़कंप PETN विस्फोटक मिलने का मामला –
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक से मचा हड़कंप
PETN विस्फोटक मिलने का मामला —
आईएन न्यूज़ डेस्क लखनऊ:
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. दो दिन पहले 12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ है. फौरेंसिक जांच मे विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि डेटोनेटर नहीं मिला है. यह विस्फोटक 150 ग्राम की मात्रा में मिला है।
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. दो दिन पहले 12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ है. फौरेंसिक जांच मे विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि डेटोनेटर नहीं मिला है. यह विस्फोटक 150 ग्राम की मात्रा में मिला है।
समाजवादी पार्टी के विधायक की सीट के नीचे मिला विस्फोटक
डेटोनेटर होने के बाद ही ये बम का रूप ले लेता है. सुबह साढ़े दस बजे सीएम योगी ने सुरक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।
12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिला. ये उस जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के विधायक बैठते हैं। ये विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला है. मनोज ने सीएम योगी से विधानसभा की सुरक्षा और कड़ी करने की मांग की है.
PETN है इस विस्फोटक का नाम इस विस्फोटक का नाम PETN बताया जा रहा है. एफएसएल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. बड़ा सवाल यह है कि यह विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा? विधानसभा के अंदर घुसने से पहले कई सुरक्षा घेरों की तरफ से की गई जांच से गुजरना पड़ता है. विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आस पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
सीसीटीवी से भी नहीं मिला कोई सुराग विधानसभा के अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे पता चल सके कि ये विस्फोटक विधानसभा भवन के अंदर कौन लाया था। ऐसा बताया जा रहा है।
गुपचुप बुलाई गईं जांच टीमें——
संदिग्ध पाउडर के बारे में बुधवार दोपहर को ही पता चल गया था। तुरंत ऐक्शन के बजाय सचिवालय के खाली होने का इंतजार किया गया। जब विधानसभा और सचिवालय के ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी चले गए तो गुपचुप तरीके से जांच टीमों को बुलाया गया और पाउडर की जांच करवाई गई।