अपराध व अपराधियों पर कसा गया शिकंजा –एसपी
अपराध व अपराधियों पर महाराजगंज पुलिस ने कसा शिकंजा—
80 वाहन चलान 15 वाहन सीज 64 गिरफ्तार ।
आईएन न्यूज महाराजगंज डेक्स:
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्ह्ति स्थानों पर दो पहिया वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 15 वाहन सीज व 80 वाहनों का चालान एवं 115 वाहनों से 23850 रूपया शमन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया।
शुकवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज आरपी सिंह द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्तों व गैर जमानतीय वारन्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में वांछित अभियुक्त-07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के थाना कोतवाली द्वारा 02 व्यक्तियों, घुघली द्वारा 06 व्यक्तियों, पनियरा द्वारा 05 व्यक्तियों, फरेन्दा द्वारा 07 व्यक्तियों, पुरन्दरपुर द्वारा 04 व्यक्तियों, वृजमनगंज द्वारा 01 व्यक्ति, निचलौल द्वारा 03 व्यक्तियों, कोठीभार द्वारा 06 व्यक्तियों अर्थात् कुल-34 व्यक्तियों को अन्र्तगत धारा 151 जा0फौ में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
एसपी महराजगंज द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मंे थाना नौतनवां में 105 शीशी नेपाली शराब, थाना सोनौली से 45 शीशी नेपाली शराब, थाना ठूठीबारी से 296 शीशी नेपाली शराब, निचलौल से 144 शीशी नेपाली शराब, वृजमनगंज से 20 लीटर कच्ची शराब, पनियरा से 09 लीटर कच्ची शराब, घुघली से 54 लीटर कच्ची शराब, फरेन्दा से 40 लीटर कच्ची शराब, थाना पुरन्दरपुर से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब, थाना कोतवाली से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब, थाना श्यामदेउरवां से 20 लीटर कच्ची शराब, थाना कोल्हुई 40 लीटर कच्ची शराब, कुल-590 शीशी नेपाली शराब व 243 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के थाना सोनौली पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, ज्ञानचन्द मादक पाण्डेय पुत्र केशव पाण्डेय साकिन बुद्वा चैक थाना भैरहवां रूपनदेही राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 44 ग्राम हिरोइन नाजायद बरामद कर मु0अ0सं0-196/2017 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर चालान किया गया। आज जिले भर में चले छर पकड़ अभियान के क्रम में विभिन्न धाराओ में कुल 64 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आशय की जानकारी महाराजगंज पुलिस कार्यालय से दी गई है।