भारत से चुराई गई 15 बाइक बरामद दो गिरफ्तार –
भारत से चुराई गई 15 बाइक बरामद दो गिरफ्तार –
आई एन न्यूज़ भैरहवा /नेपाल
भारत से दोपहिया चार पहिया वाहनों को चुराकर नेपाल में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए दोनों युवक नेपाल के कैलाली भजनी त्रिशक्तिनगर –३ गोकुल प्रसाद श्रेष्ठ तथा कञ्चनपुर के भीमदत्त नगरपालिका–४ निवासी हिमाल जोशी है । दोनों युवकों को पुलिस ने कंचनपुर में गिरफ्तार किया है इनके संबंध भारत के वाहन चोरों से है जो भारत के महानगरों से दोपहिया चार पहिया वाहनों को चुराकर नेपाल में लाते हैं और उन्हें उक्त गैंग के हाथ औने-पौने दाम पर बेच देते हैं ।
नेपाल में बैठा गिरोह उक्त भारतीय वाहनों को का नंबर प्लेट बदलकर उसे नेपाली नंबर बनाकर यातायात कार्यालय में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा कर वाहनों को लोकल लोगों को बेच देते हैं ।
नेपाल में बैठे उक्त गैंग के दो सदस्यों को नेपाल पुलिस ने पकड़ कर उनके पास से भारी संख्या में नेपाल रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात कंप्यूटर पेन ड्राइव मोहर आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है वाहन चोरो के एक बड़े गौग के पर्दाफास होने की सम्भावना है।
कञ्चनपुर पुलिस प्रवक्ता नायव उपरीक्षक भीम बहादुर दाहाल ने मीडिया कर्मियों को उक्तआशय की जानकारी दी है ।