यूपी: कंपार्टमेंट में जबरन घुस कर चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार पर किया हमला, आठ घायल
यूपी: कंपार्टमेंट में जबरन घुस कर चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार पर किया हमला, आठ घायल
आई एन न्यूज, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के 10 सदस्यों के साथ ट्रेन में मार-पीट और लूट की वारदात होने की खबर है।
खबर के मुताबिक परिवार के साथ मार-पीट के दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। वारदात बुधवार (12 जुलाई) को फर्रुखाबाद इलाके में हुई। फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला क्यों किया गया। खबर के मुताबिक मारपीट करने वालों ने परिवार के एक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीन रहे थे। वहीं कुछ लोग इस मामले में लड़की से छेड़छाड़ की बात भी कह रहे हैं। परिवार की एक महिला ने कहा कि उन लोगों को बहुत मारा गया और वे लोग उनको लूटकर सारी जूलरी भी ले गए। एक शख्स ने रोते हुए बताया कि उसके बेटे को मारा-पीटा गया था। परिवार का कहना है कि 100 नंबर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस भी वक्त पर नहीं आई।
पुलिस के मुताबिक परिवार के आठ सदस्य इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक तीन लोगों से पूछताछ हुई है। वहीं किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबर के अनुसार परिवार एक शादी से वापिस लौट रहा था। हमलावर मार-पीट करने के लिए ट्रेन में जबरन दाखिल हुए थे। पीड़ित परिवार का यह दावा भी है कि उनके दिव्यांग बच्चे को भी बेरहमी से पीटा गया।