ट्रकों के कटिंग के खेल में कप्तान की व्यवस्था हुई फेल

ट्रकों के कटिंग के खेल में कप्तान की व्यवस्था हुई फेल

छपवा तिराहे पर लगे कैमरे

ट्रकों के कटिंग के खेल में कप्तान की व्यवस्था हुई फेल
नौतनवा और सोनौली की संवेदनशील स्थानों पर लगे सभी सीसी कैमरे बंद—–

 

ट्रकों के कटिंग के खेल में कप्तान की व्यवस्था हुई फेल
छपवा तिराहे पर लगे कैमरे

आईएन न्यूज़ नौतनवा:
भारत नेपाल बार्डर के संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व कप्तान ने नौतनवा और सोनौली के प्रमुख मार्गो पर सीसी कैमरा लगाकर निगेहबानी करा रहे थे किंतु पिछले कुछ दिनों से उक्त कैमरे बंद हैं और लाखों रुपए का कैमरा निष्प्रयोजित हो गया है।सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस उदासीन है ।
भारत में एक तरफ हाई अलर्ट है पुलिस के उच्चाधिकारी शहरों में पैदल भ्रमण कर रहे हैं ऐसे में भारत नेपाल सीमा के राष्ट्रीय राजमार्ग नौतनवा और सोनौली के प्रमुख मार्गो पर भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की निगहबानी के लिए लगा सीसी कैमरा खंभों का शोभा बढ़ा रहे हैं नौतनवा कस्बे की राष्ट्रीय राजमार्ग छपवा के तिराहे पर तीन शक्तिशाली कैमरे लगाए गए हैं जो पोल का शोभा बढ़ाते हुए टूट कर लटक रहे हैं ।
अतिसंवेदनशील कस्बा सोनौली के राम जानकी मंदिर चौराहे तथा भारत द्वार पर लगा सीसी कैमरा मात्र दिखावा बनकर रह गया है । सभी कैमरे बंद हैं । सरहद की निगेहबान को लेकर पुलिस प्रशासन कितना सतर्क है यह लाखों रुपए के लगे कैमरे बया कर रहे है ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा सुरेश कुमार रवि ने कहा कि सीसी कैमरे के खराब होने की जानकारी हमें नहीं थी इसको ठीक करवा कर फिर से चालू कराया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे