कस्टम ने छापेमारी कर तस्करी का बरामद किया विभिन्न सामान–

कस्टम ने छापेमारी कर तस्करी का बरामद किया विभिन्न सामान--

तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया था सामान
सोनौली कार्यालय/महराजगंज
ठुठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम मरचहवा मे कस्टम नौतनवा,ठुठीबारी और निचलौल की टीम ने देर शाम को एक घर मे छापामारी कर भारी मात्रा मे छिपाकर तस्करी के लिए रखा गया विदेशी सुपारी, लाइफ ब्याय साबुन, फेयरलबली,छोटी इलाइची बरामद कर सीज कर दिया हैं।
शुक्रवार की देर शाम को नौतनवा कस्टम आयुक्त मधुकर आनन्द को सूचना मिली की एक तस्कर अपने घर मे भारी मात्रा मे तस्करी का सामान छिपाकर रखा है। उक्त सूचना पर नौतनवा कस्टम सचल टीम के प्रभारी अरविन्द श्रीवास्तव केे नेतृत्व मे इन्सपेक्टर लबलेश कुमार के साथ दर्जन भर सिपाहियो को लेकर ठुठीबारी पहुचे और ठुठीबारी के प्रभारी राकेश सिह तथा निचलौल के कस्टम इन्सपेक्टर को साथ लेकर मरचहवा गाव के बीरेन नामक ब्यकित के धर छापेमारी किया तो उसके घर से तीन बोरा विदेशी सुपारी, 15 कार्टून साबुन, 700 पीस क्रीम 30 किलो छोटी ईलाइची बरामद किया। घर मे दो महिलाओ के अलावा कोई अन्य ब्यकित मौके पर नही मिला। जिसके कारण महिलाओ के निगरानी मे ही सभी सामान निकाल कर सीज किये गये। बरामद समान की कीमत करीब दो लाख पाचास हजार बताया गया है। कस्टम ने सभी मालसमान को देर रात मे ही सीजर बना दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे