गायब किशोर की पानी में तैरती हुई मिली लाश हत्या की आशंका-
गायब किशोर की पानी में तैरती हुई मिली लाश हत्या की आशंका-
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज :बृजमनगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र
के ब्लाक कस्बा लक्ष्मीपुर एकमा निवासी घर से गायब एक 12 वर्षीय किशोर की तीसरे दिन एक गढ्ढे की पानी में तैरती हुई लाश पुलिस ने बरामद की है। समाचार लिखे जाने तक मामले की छानबीन में पुलिस लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर के ब्लाक कस्बा लक्ष्मीपुर एकमा के बाहर एक गढ्ढे की पानी में एक किशोर की लाश तैरती हुई देखी गई। जिसकी शिनाख्त अमित पुत्र पन्नेलाल वर्मा उम्र करीब 12 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर एकमा के रूप में हुई। बताया जाता है कि अमित बीते गुरुवार की शाम को घर से कहीं के लिए निकला था। जो देर रात तक घर नही पहुंचा। और परिजन परेशान हो उठे। काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चल सका था। ऐसे में तीसरे दिन अमित की लाश मिलने से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की मौत पर परिजनों में हाहाकार मच गया। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष विनोद कुमार राव सहित थानाध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेन्द्र राय थानाध्यक्ष कोल्हुई सतेंद्र बहादुर सिंह सहित सर्किल की फ़ोर्स मौके पर पहुंची हुई है। मामले की छान बीन में लगी है। घटना के पीछे हत्या की आशंका बनी हुई है।