सोनौली बॉर्डर पर एक ही नंबर के पकड़े गए दो ट्रक ,चालक फरार ,चोरी की संभावना
सोनौली बॉर्डर पर एक ही नंबर के पकड़े गए दो ट्रक ,चालक फरार,
चोरी होने की संभावना —
आई एम न्यूज़ सोनौली डेक्स
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने एक ही नंबर के दो ट्रकों को दबोच लिया है। दोनों ट्रक उत्तराखंड के बताये जा रहे हैं
।
शनिवार तड़के भारत से नेपाल जा रही 6 चक्का ट्रक UK 06 CA 5052 जिस पर चिवीगम लदा हुआ है । सोनौली कस्बे में खड़ी कर से नेपाल से एक 6 चक्का ट्रक को बुलाकर उस पर उक्त माल लादकर नेपाल भेजने की फिराक में था कि उसी समय गस्त के दौरान सोनौली कोतवाल राम दवन मौर्य की नजर उस पर पड़ गई क्योंकि दोनों ट्रक के नंबर एक ही थे पुलिस ने जैसे ही ट्रकों की जांच-पड़ताल शुरू किया मौके से ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए।
पुलिस ने दोनो ट्रकों को अपने हिरासत में ले लिया है ।
और जांच पड़ताल में जुट गई है पकड़ा गया ट्रक उत्तराखंड का बताया जाता है । दोनो ट्रको में एक ट्रक चोरी के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।