शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
।
शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज़:
बृजमनगंज/कोल्हुई/महराजगंज
क्षेत्र के सैयद अहमद इण्टर कालेज बहदुरी बाजार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे विधान परिसद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने विद्यालय के नवनिर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक हितों से कोई समझवता नही किया जयेगा। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपने को ऋणी बताते हुए कहा कि हम आप के हर दुःख दर्द में साथ हैं। जिला अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि हमे अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करनी चाहिए। जिससे गुरु व शिष्य के बीच आपसी तालमेल बना रहे। सभा का संचालन पी एन पाण्डेय ने की इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक अनवार अहमद प्रधानाचार्य ओबैदुल्लाह खां अकबाल अहमद जिला मंत्री विजय प्रताप पूर्व प्रधानाचार्य अलाउद्दीन खां रामशब्द वरुण अमीन खां एम् डी खां सूबेदार यादव विंध्याचल श्रीराम सिंह सुभाष त्रिपाठी नितेश सिंह याद अली समेत भारी संख्या में शिक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।