विधायक फरेन्दा ने पौधारोपण कर नन्हे बच्चो में किया ड्रेस वितरण-
विधायक फरेन्दा ने पौधारोपण कर नन्हे बच्चो में किया ड्रेस वितरण—–
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज़:
बृजमनगंज/महराजगंज
विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया में स्थिति प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में ड्रेस बितरण व स्मार्ट क्लास का उद्घाटन विधयक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।
मालूम हो कि प्रधानाध्यापक नागेन्द्र चौरसिया के प्रयास से प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ शिक्षा के मामले में क्षेत्र में मिशाल बना हुआ है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले उसके लिए श्री चौरसिया ने स्वं की बजट से विद्यालय में स्मार्ट क्लास का मन बनाया। सभी सुविधाएँ उपलब्ध किये। जिसका उद्घाटन शनिवार को विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यपक नगेन्द्र चौरसिया की देख रेख में यह विद्यालय शिक्षा के मामले में निरन्तर प्रगति पर है। देश व समाज के विकास में शिक्षा का अहम रोल है। श्री सिंह ने इस विद्यालय को गोंद लेने की बात कही। साथ ही बच्चों को और बेहतर शिक्षा व सुविधाओं के लिए हर सम्भव प्रयास की बात कही। विद्यालय को डेक्स बेंच व शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ देने की बात कही। इस अवसर पर श्री सिंह ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किये। विद्यालय के कुल 152 छात्र छ्त्राओं में ड्रेस वितरण किया गया। इस दौरान बी एस ए जगदीश शुक्ल खण्ड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय सहायक लेखकार शिवराम चौरसिया शशि वर्मा मंत्री विनय पाठक विधायक प्रतिनधि विवेका पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष कन्हैया चौहान ब्लाक प्रमुख प्रतिनधि हरिश्चंद सोनकर ग्राम प्रधान सतरजीत लोधी पूर्व जिला पंचायत योगेन्द्र यादव जे पी गौड़ अनिरुद्ध तिवारी राकेश जायसवाल चन्दू सिंह बबलू सिंह राजू सिंह नन्हे सिंह दिलीप गुप्ता रवि यादव नारद लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।