जिला अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनो ने मचाया तांडव
जिला अस्पताल में मरीज की मौत परिजनो ने मचाया तांडव
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज के जिला अस्पताल में एक महिला की इलाज के आभाव में मौत हो गई। जिस पर उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा।
रविवार को जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अस्पताल में एक महिला की इलाज के आभाव में मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को भी पीटा
बताया गया है कि बर्फा देवी नाम की एक मरीज जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष, कोठीभार थाने के सबया चिरैयाकोट की रहने वाली थी। उसको किडनी में परेशानी होने के कारण परिजनों ने कल शाम को महराजगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
परिजनों के मुताबिक आज उसकी इलाज के आभाव में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन हल्ला मचाने लगे, हल्ला देख कर इमरजेंसी में तैनात डा0 विशाल चौधरी पहुंचे तो परिजन हाथापाई पर उतर आए और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ के दौरान इंसेफेलाइटिस आईसीयू ऑपरेटर मुकेश कुमार के साथ मारपीट भी की। इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने वार्ड के सामने गेट के सीसे को तोड़ दिया। सीएमएस डॉ. आरबीराम मौके पर पहुंचे। तोड़फोड़ देख सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के हस्तक्षेप से करीब एक बजे लोग शांत हुए।