सीमावर्ती गांव में अनाथ किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास —
सीमावर्ती गांव में अनाथ किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास —–
पीड़िता तीन दिनो से कोतवाली की कर रही गणेश परिक्रमा , पुलिस मामले को मैनेज करने में जुटी ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल की सीमावर्ती गांव फरेंदी तिवारी 15 वर्षीय अनाथ किशोरी के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ का विरोध पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और असफल होने पर उसे मारा पीटा। लड़की के चीख पुकार पर कुछ लोग पहुंच कर उसकी आबरू बचाया।
सोमवार को किशोरी पीड़िता अपने फरियाद लेकर क्षेत्राधिकारी नौतनवा के यहां पहुंची और एक तहरीर देकर न्याय की मांग किया।
तहरीर में पीड़िता ने लिखा है वह 15 जुलाई 2017 की शाम को लगभग पांच बजे घर का सामान खरीदने के लिए साप्ताहिक बाजार फरेंदी तिवारी के बगीचे में जा रही थी कि रास्ते में बैठे गोरख पुत्र ओम प्रकाश ग्राम फरेंदी तिवारी थाना सोनौली जनपद महराजगंज ने मुझे अकेला देख पीछे से मेरा दुपट्टा खींच लिया और अशलील हरकत करने लगा। विरोध की तो मुझे मारने लगा। मेरे कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर कुछ लोगों ने दौड़कर मेरी आबरू बचाया।
पीड़िता उसी दिन सोनौली कोतवाली पहुंच कर आप बीती सुनाई लेकिन पुलिस ने केवल कार्यवाई का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस पूरे मामले को मैनेज करने में जुटी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा सुरेश कुमार रवि ने कहा कि घटना मेरे सज्ञान में आया है कोतवाल सोनौली को जांच कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।