चोरो ने उड़ाया पत्रकार की बाइक
चोरो ने उड़ाया पत्रकार की बाइक
– हिन्दी दैनिक के पत्रकार की प्लेटिना बाइक घर के सामने से हुई गायब
– तमाम कोशिशों के बाद भी नही मिली बाइक दिया तहरीर
– महराजगंज पुलिस ने लिया सज्ञान आवश्यक कार्यवाही का दिया निर्देश
आई एन न्यूज ठूठीबारी :
निचलौल तहसील के कोतवाली क्षेत्र ठूठीबारी कस्बा से विगत दिनों दैनिक हिन्दी पत्रिका के पत्रकार की बजाज प्लेटिना बाईक अचानक ही घर के सामने से गुम हो गई। जिसे लेकर सभी सघे सम्बन्धी से पूछताछ के बाद भी जब उक्त बाइक का पता नही चल सका तो पत्रकार ने मुकामी पुलिस को एक तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है जिसपर महराजगंज पुलिस की पोर्टल द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह एक दैनिक हिंदी पत्र के संवाददाता द्वारा अपनी बजाज प्लेटिना बाइक संख्या UP56F1177 को अपने मकान के सामने बनी गैरेज में रखा हुआ था कि अगले दिन उसकी बाइक वहाँ नही दिखी। जिससे हैरान हो उक्त संवाददाता ने पहले अपने साथियों सहित अपने आस पास के रिस्तेदारो से इस बाबत पूछताछ की पर जब कही से कोई पता नही चल सका तो दिनांक 17 जुलाई 17 को उसने मुकामी पुलिस को बाइक के गशुदगी के बारे में तहरीर दे सार्थक कार्यवाही की मांग कि जिसका सज्ञान लेते हुए महाराजगंज पुलिस त्वरित कार्यवाही करने का दिशानिर्देश जारी किया है।
अरुण वर्मा