नौतनवा तहसील के द्वार को बंद कर किया प्रदर्शन, SDM से वकीलों के हुए तीखे संवाद
नौतनवा तहसील के द्वार को बंद कर किया प्रदर्शन, SDM और वकीलों से हुए तीखे संवाद।
आई एन न्यूज़ नौतनवा :
रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा तहसील परिसर में चकबंदी चेक पोस्ट के स्थापना की मांग को लेकर माहं भर से हड़ताल कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किंतु संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगा। जिससे आक्रोशित होकर एसोसिएशन ने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुए सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि चेक पोस्ट की अस्थापना नहीं हुआ तो मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर आने वाले अधिकारियों को उनके कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा ।
मंगलवार की सुबह 10:00 बजे रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधु शरण मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर दरी बिछा कर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे उधर SDM नौतनवा पुलिस फोर्स के साथ गेट पर पहुंचे और द्वार बंद करने को लेकर एसोसिएशन और एसडीएम नौतनवा से तीखे संवाद भी हुए।
हालांकि कुछ ही पल में स्थिति सामान्य हो गया और मुख्य द्वार को छोड़ दिया। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम ने अपने चेंबर में वार्ता की और उनकी मांग मान लेने का आश्वासन दिया।
बता दें कि चकबंदी न्यायालय को नौतनवा तहसील में स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले 1 सप्ताह से रेवेन्यू बार एसोसियन नौतनवा तहसील में हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहा है ।