नौतनवा में विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर मोहल्ले वालों ने किया सड़क जाम-
नौतनवा में विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर मोहल्ले वालों ने किया सड़क जाम–
आई एन न्यूज़ नौतनवां
व्यवसायिक कस्बा नौतनवा में बिजली कटौती और लोवोल्टेज की समस्या से आक्रोशित कस्बे के वार्ड नंबर 13 के मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गए और नौतनवा सोनौली कस्बे के मार्ग को जमकर बिजली विभाग के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया ।
मंगलवार की दोपहर को आक्रोशित लोग पिछले 1 महीने से नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 के मोहल्लेवासी विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं इस उमस भरी गर्मी में लोगों का रात की नींद और दिन के चैन छीन गए हैं ।जिससे आक्रोशित होकर मोहल्लेवासियों ने नौतनवा सोनौली कस्बे के मार्ग को महिला-पुरुषों ने मिलकर जाम कर दिया। बीच सड़क पर महिलाएं बैठ गई और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर के सभासद प्रतिनिधि पप्पू जायसवाल ने किया । नागरिकों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को दिए गए एक मांग पत्र में लिखा कि बिजली की समस्या से हमें शीघ्र निजात नहीं मिला तो यह सांकेतिक हड़ताल एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है ।
नौतनवा सोनौली कस्बे के मार्ग के जाम की खबर पर नौतनवा सोनौली बरगदवा समेत चार थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गयी और सड़क जाम करने वाले लोगों से इंस्पेक्टर नौतनवा श्रीधर पाठक ने बातचीत कर उनकी समस्याओं का अति शीघ्र निदान कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया ।।
इस मौके प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय सिंह मंटू फिरोज खान सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।