सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध लड़कियां पुलिस हिरासत में
(फाइल चित्र)
- सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध लड़कियां पुलिस हिरासत में –
भारतीय पासपोर्ट के साथ खाड़ी देश जाने के प्रयास में जुटी चार नेपाली लड़किया पुलिस हिरासत में-
चार लाख में नेपालो लड़कियो का भारतीय पासपोर्ट बना रहे है दलाल ,सोनौती बार्डर पर पकड़ी गयी लड़कियो ने किया खुलासा-
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क:
विदेश में रोजगार के नाम पर मानव तस्करी के लिए दलाल प्रतिदिन नए नए हथकंडे अपनाते है । नेपाली लड़कियों को विदेश में नोकरी दिलाने के बहाने खाड़ी और अफ़्रीकी देशो में बेच देते है ।
इस तरह के एक मामले का खुलासा आज हुआ । दलाल भारत नेपाल सीमा सोनौली के रास्ते लड़कियों को खाड़ी देशों तक पहुंचा रहे हैं ।
एक सप्ताह पुर्व नेपाल बेलहिया पुलिस ने चार युवतियो को विदेश में नौकरी करने जाने की जानकारी पर सोनौली बार्डर पर पकड़ा था। जिसमे उनके सामानों की जाच में चारो के पास भारतीय पासपोर्ट बरामद हुए। यह देख पुलिस भी हैरान रह गयी। रुपंदेही जिले के पुलिस उपाधीक्षक बेल बहादुर पाण्डेय ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की धरान, कास्की जिले की चारो युवतियो के पास बरामद उत्तर प्रदेस के इलाहाबाद में बने भारतीय पासपोर्ट नम्बर पी 7498957 ,पी 7501496 बरामद हुए है ।
पूछताछ में युवतियो ने बताया की चार चार लाख रूपये में पासपोर्ट बना है। उन्होंने यह भी बताया की इलाहाबाद में नेपाली युवतियो का सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर पासपोर्ट तैयार किया जा रहा है।
नेपाल से विदेश में धरेलू कामदार के लिए जाने पर सरकार ने रोक लगाई है । कुछ दलाल भारत के रास्ते नकली कागजात के आधार पर तस्करी के जरिए इन्हें भारत में भेज रहे हैं। श्री पांडे ने बताया कि इस एक साल के अंतराल में पुलिस ने 487 युवतियो को बचा कर उनके धर पहुचाया।
भारत से विदेस जाने वाले नेपाली युवतियो को दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से अब दलाल भारतीय नागरिक बना करके भारत के पासपोर्ट पर नेपाली युवतियो को विदेशो मैं भेज रहे हैं । इन लड़कियों को रोकथाम के लिए सहायक दोनों देशों की एजेंसीया हर संभव प्रयास कर रही हैं ।
सुत्र बताते हैं कि नेपाली नागरिको को भारत के रास्ते विदेश जाने के लिए दूतावास से नो आब्जेन्सन सर्टिफिकेट लेना होगा तभी वह भारत के रास्ते विदेश जा सकती है।