अनाथ किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज
अनाथ किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज –
सीओ नौतनवा के हस्ताक्षेप से सोनौली कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा —
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल की सीमावर्ती गांव फरेंदी तिवारी में एक 15 वर्षीय अनाथ किशोरी के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ का विरोध पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और असफल होने पर उसे मारा पीटा।
उक्त मामले में सीओ नौतनवा के हस्ताक्षेप से सोनौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
सोमवार की देर शाम को सोनौली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा के हस्ताक्षेप के बाद सोनीली कोतवाली पुलिस ने धारा 354, 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है ।
पीड़िता ने अपने तोहरे में लिखा है कि बीते 15 जुलाई 2017 की शाम को लगभग पांच बजे घर का सामान खरीदने के लिए साप्ताहिक बाजार फरेंदी तिवारी के बगीचे में जा रही थी कि रास्ते में बैठे गोरख पुत्र ओम प्रकाश ग्राम फरेंदी तिवारी थाना सोनौली जनपद महराजगंज ने मुझे अकेला देख पीछे से मेरा दुपट्टा खींच लिया और अशलील हरकत करने लगा। विरोध की तो मुझे मारने लगा। मेरे कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर कुछ लोगों ने दौड़कर मेरी आबरू बचाया।
पीड़िता उसी दिन सोनौली कोतवाली पहुंच कर आप बीती सुनाई लेकिन पुलिस ने केवल कार्यवाई का आश्वासन दिया। किंतु सोमवार को पीडिता शिव नौतनवा के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची और सीओ नौतनवा के हस्ताक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया अभियुक्त की तलाश में जुट गयी है ।