प्रेमी जोड़े को पीटकर वीडियो बनाने वाले दोनों युवको को पुलिस ने दबोचा
प्रेमी जोड़े को पीटकर वीडियो बनाने वाले दोनों युवको को पुलिस ने दबोचा —
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क : जिले में दबंग बदमाशों ने एक प्रेमी जोडे़ की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर महराजगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बदमाशों पर 323, 506 पास्को एक्ट 123/504, 323 एससीएसटी एक्ट के तहत दो आरोपी बृजेश और सोमनाथ को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
बता दे कि जिले में दबंग मनचलों ने एक प्रेमी जोडे़ की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में एक प्रेमी जोडे़ को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर दबंग मनचले युवक भड़क गए और प्रेमी जोडे़ की लाठी डंडो से पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। बदमाशों ने मारपीटा और अभद्रता की इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।