नेपाल में हुई सख्ती तो नौतनवा में आ गये देह व्यापारी
(फाइल फोटो)
नेपाल में हुई सख्ती तो नौतनवा में आ गये देहव्यापारी—
– दिल्ली के जीबी रोड़ कांड में शामिल युवतियां भी पकड़ी जा चुकी हैं नौतनवा के एक होटल से
आईएनन्यूज नौतनवा:(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
नेपाल में देह व्यापार और मानव तस्करी की निगरानी तेज होने से भारत के सीमावर्ती बाजारों में देह व्यापार का धंधा तेजी से पांव पसार रहा है।
नौतनवा कस्बा के कई वार्ड़ों के रिहायशी मकानों में गुपचुप तरीके से जिस्मफरोशी की जा रही है।
इस धंधे मे स्थानीय के अलावा नेपाली युवतियां भी उतारी गयी हैं। जिनके तार नेपाल से लगाये भारत के महानगरों तक जुड़े हैं।
अभी वर्ष भर पहले ही दिल्ली के चर्चित जीबी रोड़ देहव्यापार स्कैंडल के खुलासे के क्रम में छह युवतियों को दिल्ली पुलिस ने नौतनवा के एक होटल से पकड़ा। जो इस बात की तस्दीक करता है कि देह व्यापारियों ने छोटे कस्बों में अपना ठिकाना बनाया है।
यह धंधा हाई प्रोफाईल तरीके व रसुखदारों के संरछण में चलने की खबर है।
सूत्रों का बताना है कि
कस्बा के नहर रोड पर स्थित दो मकान देह व्यापार को लेकर खासे चर्चा में है।इसी तरह पुराना नौतनवा की बैग वाली मैडम और दुर्गा पुर ग्रामीण एरिया की शुद्ध प्लस नाम से चर्चित देहव्यापार में संलिप्त युवतियों ने कस्बा में कई स्थानों पर अपने ठिकाने बना लिये हैं। कस्बा के बनैलिया मंदिर चौराहा पर स्थित एक पान की गुमटी भी इन दिनों जिस्मफरोशी की डीलिंग को लेकर खासा चर्चा में है। जिनके निशाने पर ऱईसजादे और विभागों के अधिकारी व कर्मचारी होते हैं।
सूत्रों का बताना है कि पहले यह रैकेट नेपाल में काम करता था। करीब दो वर्ष पूर्व इसी रैकेट में शामिल एक युवती की भैरहवा के एक होटल में हत्या हो गयी। जिससे नेपाली पुलिस ने होटलों पर निगरानी और जांच तेज कर दी। जिसमें कई युवतियां ग्राहक समेत पकड़ी गयी।
नेपाल में कड़ाई को देख देहव्यापारियों भारतीय छेत्र का रुख कर दिया है और पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झोंक अपनी ठांव व कारोबार को मजबूत कर लिया है।
हाला कि इस मामले मे पुलिस अनभिज्ञता जाहिर की है ।