संदिग्ध परिस्थित मे एम्बूलेंस चालक की मौत –
संदिग्ध परिस्थित मे एम्बूलेंस चालक की मौत –
आई एन न्यूज़ नौतनवा:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा गांव निवासी महेन्द्र पुत्र बजरगी उम्र 35 वर्ष की मृत्यु 108 एम्बूलेंस से आस्पताल लाते समय रास्ते मे हो गयी। महेन्द्र मूल निवासी निचलौल के त्रमेरी गांव का निवासी था।
शादी के बाद से आपने ससुराल पुरैनिहा मे रहता था। पत्नी मीरा का कहना है कि महेन्द्र का रात से उल्टी दस्त हो रहा था। गांव के ही एक मेडिकल स्टोर से दवा लाकर खिलाए थे । हालत मे कोई सुधार नही हुआ तो सुबह करिब 9 बजे 108 एम्बूलेंस से लेकर नौतनवा सीएचसी ला रहे थे ।
अस्पताल में डाक्टरो ने बताया की इसकी मौत हो गयी है।
बताते चले की महेन्द्र महिला चिकित्सालय गोरखपुर मे 102 का चालक था । छूट्टी लेकर आया था। रात मे उसकी तबियत खराब हुआ तो गांव के एक मेडिकल स्टोर से दवा लाकर खिलाया गया। मगर उल्टी दस्त बंद नही हुआ। जिससे उसकी मौत हो गयी। नौतनवा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम लिए भेज दिया ।