भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट
आईएन न्यूज़ सोनौली डेक्स: पड़ोसी देश नेपाल में हशीश और चरस की लगातार बरामदगी के बाद भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी हो गया है। सशस्त्र सीमा बल के जवान नेपाल से भारत आने वाले एक एक व्यक्ति एवं वाहनों की सघन जांच के उपरांत ही उन्हें भारत में प्रवेश दे रहे है।
गुरुवार के तीसरे पहर सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के चेकिंग का तरीका बदल गया । भारत नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर तैनात सशस्त्र बल के अधिकारी जवान जांच के लिए आधुनिक यंत्रों से लैस होकर सड़क पर उतरकर सघन जांच शुरू कर दिया और नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों व्यक्तियों और छोटे-छोटे सामानों को लेकर जाने वाले लोगो की जांच की गई ।
इस संबंध में SSB के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि औचक रुप से सीमा पर हाई अलर्ट जारी हुआ है ।
समझा जाता है कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बड़ी मात्रा में बरामद हो रहे चरस हशीश सहित अन्य सामानों की बरामदगी तथा तिब्बत में चीनी हलचल को लेकर अलर्ट होने की संभावना है।