कोल्हुई के वायरल वीड़ियो में छिपा है गंभीर संदेश

कोल्हुई के वायरल वीड़ियो में छिपा है गंभीर संदेश

कोल्हुई के वायरल वीड़ियो में छिपा है गंभीर संदेश
– ऐसी मनोवृत का जिम्मेदार कौन ?

आईएन न्यूज (धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)

जंगल में प्रेमी युगल की युवकों द्वारा पिटाई व उनके साथ हुई अमानवीय हरकतों की वायरल वीड़ियो ने हमारे समाज की एक ऐसी विकृति को उजागर किया। जो शर्मनाक है। गंभीर विषय है कि हम ऐसी मानसिकता के समाज में रहते हुये, सब कुछ़ जानते हुये भी, खबरों और पुलिसिया कार्य प्रणाली के इर्द-गिर्द के चटखारे में कुछ़ दिन बाद यह घटना भूल जायेंगे।
मगर पूरे वाकये का असली जिम्मेदार कौन है? और क्या ऐसा हो कि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो क्या कभी किसी ने इस पर मनन व विचार किया? अगर नहीं ! तो यह सामाजित विचारधारा के नैतिक पतन का द्योतक है।
पांच पुलिस वाले सस्पेंड़ हुये, दो युवक जेल गये, एक युवती व उसके परिजन अजीबो गरीब मनोयातना की अवस्था में हैं। यानी कि कुछ़ ऐसा हुआ है। जो बड़ा है। गलत है।
ऐसे वाकये में पुलिस के दामन पर छींटे पड़ना, पुलिस का अमानवीय होते जाना दर्शा रहा है। ऐसे संवेदनहीन और पैसे की भूखी पुलिस से हम कैसे कानून व शांति व्यवस्था के आदर्शता की आस रखें।
एक बात ध्यान देने वाली यह भी कि इस छेत्र में तमाम स्वंय सेवी व समाज सेवी संस्थायें सामाजिक उत्थान व विकास के नाम पर लाखों करोड़ों रुपयें ले रहीं हैं। परिणाम क्या है? वह वायरल वीड़ियो? आखिर तमाम संस्थायें जो कि सामाजिक व युवाओं को जागरुक करने का ठेका लिये हैं। वह कहां हैं और क्या कर रहीं हैं। यह जांच होनी चाहिये।
जिले का सरकारी समाज कल्याण विभाग क्या इस वायरल वीड़ियो में हुये कृत्यों की नैतिक और दोषयुक्त जिम्मेदारी लेगा? अगर नहीं तो किस बात का “समाज कल्याण” टैग लगा है? आखिर कहां होते हैं समाज कल्याण के जागरूकता कार्यक्रम?
परिषदीय विद्यालयों के जागरुकता कार्यक्रम क्या हैं? “स्कूल चलो अभियान” , “स्वच्छता अभियान” । बस हो गया? फैल गयी जागरुकता? ,,,_,,,,,,,,,,,,,, अगर कोई भी इस वाकये की जिम्मेदारी नहीं ले रहा। तो इस बात का भी स्पष्टीकरण मिलना चाहिये कि युवाओं को “जंगल-चलो अभियान” और “कुकृत्य-मारपीट अभियान” कौन सीखा रहा है?
कुछ़ तो ऐसा हो रहा है,,, जो हमारे सामाजिक सोंच को कुंठाग्रसित कर रहा है। ,,,,,,,

वायरल वीड़ियो के इस पहलू पर भी गौर करे——मारपीट व कुकृत्य का निर्देशन देने वाले युवक, वीड़ियो के पीड़ित कथित प्रेमी-प्रेमिका किसी के लड़के हैं, किसी के भाई हैं, किसी के मित्र हैं किसी की बेटी है, किसी की बहन है,,,,,। ये ऐसी मानसिकता वाले भी हैं? वही मानसिकता जो तेजी से,गुपचुप तरीके से आपके आसपास पांव पसार रही है। इसे रोकें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे