गड्ढे में मिली भारी मात्रा में जीवनरक्षक एक्सपाइरी दवा-

गड्ढे में मिली भारी मात्रा में जीवनरक्षक एक्सपाइरी दवा-

                        गड्ढे में मिली भारी मात्रा में जीवनरक्षक एक्सपाइरी दवा-

गड्ढे में मिली भारी मात्रा में जीवनरक्षक एक्सपाइरी दवा-

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा—
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क: परतावल के सामुदायिक केंद्र के डाक्टर के आवास के बगल में गड्ढे में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं का जखीरा बरामद होने से हड़कंप मच गया है। उक्त सूचना पर मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही कर्मचारी वहां से खिसक लिए। जबकि सीएमओ ने मामले को काफी गंभीर बताया है ।
परतावल सीएचसी परिसर में चिकित्सा अधीक्षक के लाख मना करने के बाद भी मरीजों को ज्यादातर दवाएं बाहर से लिखी जाती हैं।
शुक्रवार की दोपहर में सीएचसी परिसर में कुछ लोगों ने गड्ढा खोदकर उसमें सरकारी दवाएं फेंके जाने की सूचना भाजपा कार्यकर्ता बृजेश सिह पहलवान, बागेश कसौधन व तेज प्रताप मोदनवाल को दी।
सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता कुछ ग्रामीणों के साथ सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने दवाएं देखा जिस पर फेरस सल्फेट फोलिक एसिड लिखा था।
जिसका उत्पादन तिथि फरवरी 2014 तो एक्सपायरी डेट जुलाई 2015 थीं। विभागीय लोगों ने बताया कि इस दवा का प्रयोग कैल्शियम व विटामिन के लिए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिलने पर सीएमओ डाक्टर आरके तिवारी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। दवा एक्सपायरी कैसे हो गई अगर हो गई तो दो साल बाद उसको नष्ट क्यों किया जा रहा है। दवा क्यों नहीं बांटा गया। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे