इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी पर प्राणघातक हमला, लकड़ी माफियाओ ने पत्रकार के तोड़े कैमरे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी पर प्राणघातक हमला, लकड़ी माफियाओ ने पत्रकार के तोड़े कैमरे। योगी सरकार में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं। महाराजगंज जिले के मीडिया कर्मियों में आक्रोश ।
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क।
महाराजगंज जिले में अपराधी, तस्कर माफियाओं का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक की तस्कर अपराधी अब पत्रकारों पर भी हमले करने लगे हैं ।
शनिवार को ऐसा ही एक मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया । फरेदा थाना क्षेत्र के एक टीवी चैनल के पत्रकार पर समाचार कवरेज के दौरान लकड़ी माफियाओ ने प्राणघातक हमला बोल दिया, उनके कैमरे तोड़ दिए । पत्रकार किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर एक लकड़ी माफिया को दबोच लिया है ।
बता दे कि महाराजगंज जिले के TV चैनल हिंदी खबर के पत्रकार जियाउद्दीन को सूचना मिली की परसाबेनी गांव में चोरी के भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुए हैं । उक्त खबर पर वह मौके पर पहुंच गए और कवरेज करने लगे । जिस पर तस्कर माफिया पत्रकार को देख आग बबूला हो गए और हमला बोल दिया।
फरेंदा पुलिस उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है और एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना को लेकर मीडिया कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। महाराजगंज जिले के मीडिया कर्मियों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया है ।