नेपाल काठमांडू में गूंज रही सोनौली बॉर्डर पर हो रही जांच
नेपाल काठमांडू में गूंज रही सोनौली बॉर्डर पर हो रही जांच –
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल के सघन जांच से नेपाल में बैठे असामाजिक तत्वों में खलबली मच गया है। सोनौली सीमा पर होने वाली जांच की गूंज अब नेपाल की राजधानी काठमांडू में तक पहुंच गई है ।
भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर के भारत द्वारा पर 72 घंटे से लगातार सघन जांच में सशस्त्र सीमा बल की जवान जुटे है । यहां तक की नेपाल से जुड़ने वाले पगडंडी मार्गों पर दोपहिया वाहनों का आवागमन ठप कर दिया गया है । सघन जांच का परिणाम है कि नेपाली सीमा में मालवाहक ट्रको की लंबी कतार नेपाली सीमा में लग गया है । इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बैठे तस्कर चाहे वह लड़कियों के सौदागर हो या मादक पदार्थ के या देशद्रोही सभी के होश उड़ गए हैं ।
अब सरहद की जांच काठमांडू में गूंजने लगी है ।
इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बातचीत में कहा कि सब कुछ सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है । हमें किसी को परेशान करने कोई दिलचस्पी नहीं है हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।