छात्राओं के लिए पुलिस ने विद्यालय में लगाए शिकायत पेटिका-
छात्राओं के लिए पुलिस ने विद्यालय में लगाए शिकायत पेटिका–
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज बृजमनगंज:
बृजमनगंज में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय में शिकायत पेटिका लगाकर विभिन्न विन्दुओं पर जानकारी देते हुए जागरूक किया।
शनिवार को थानाध्यक्ष बृजमनगंज ने कस्बे के कोल्हुई रोड पर स्थित आलमाइटी पब्लिक स्कूल पहुंचे।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 1090 व 1098 सहित डायल 100 आदि पुलिस सहायता के नम्बरो पर कब और किन परिस्थियों में डायल करने सहित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही विद्यालय परिसर में शिकायत पेटिका भी लगाई। शिकायत पेटिका के उपयोग की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गम्भीर है। विद्यालय परिसर या आने जाने के समय यदि कोई उन्हें परेशान करे या करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना लिख कर इस शिकायत पेटिका में डालें। शिकायत पत्र में नाम पता गोपनीय रहेगा। शिकायत पत्र के माध्यम से ऐसे मनचलों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय के प्रवन्धक महमूद आलम ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।