भारी संख्या में नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवक गिरफतार —
भारी संख्या में नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवक गिरफतार —
आई एन न्यूज काठमांडू ब्यूरो:
भारी संख्या में नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के नारकोटिक्स विमाग के विशेष टीम ने बुड्ढा नीलकंठ नगर पालिका वार्ड नम्बर 7 से दिनेश थापा पदम आले नामक दो युवको को 2376 पीस नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। और उनकी जामा तलाशी लिया तो बेचें गये इंजेक्शन के 47 हजार रुपए नेपाली और ₹820 भारतीय भी बरामद हुए। नारकोटिक्स टीम द्वारा दोनों युवको से गहन पूछताछ किए जा रहे हैं ।
उक्त आशय की जानकारी नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख धीरु बस्नेत ने पत्रकारों को दी है ।
बताते चलें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रमुख शहर काठमांडू ,पोखरा, बुटवल ,पाल्पा में युवक – युवतियां बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में है । एक आंकड़े के मुताबिक करीब दो लाख नौजवान इसकी चपेट में आ चुके हैं ।
हालांकि नशे के कारोबार को रोकने के लिए नेपाल पुलिस काफी प्रयासरत है । इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित किए गए हैं फिर भी इस नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से विराम नहीं लग पा रहा है।