कैंप में दिया गया मुफ्त बिजली कनेक्शन
कैंप में दिया गया मुफ्त बिजली कनेक्शन _
भाजपा ही गरीबों की हितैषी- समीर _
आई एन न्यूज नौतनवा।
शहरी गरीब उपभोक्ताओं को निशुल्क कनेक्शन देने के उद्देश्य से रविवार को उपखंड कार्यालय नौतनवा द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रभारी समीर त्रिपाठी मौजूद रहे। कैंप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकारों ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया है । इन योजनाओ का जमीनी स्तर पर क्रियान्यवन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश एक साथ इस तरह के कैंप का आयोजन करके यह साबित कर दिया कि भाजपा ही गरीबों की असली हितैषी है ।गरीब बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने मुद्रा लोन योजना योजना संचालित किया है। जिसका क्रियान्वयन बैंकों पर अब देखने को मिल रहा है। कैंप मे उपस्थित बेरोजगार नौजवानों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग स्वरोजगार अपनाकर देश एवम प्रदेश के विकास में भागीदार बने। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजनारायण जेई सुनील कुमार, सुरेश प्रजापति, सदानन्द तिवारी, भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदीप सिंह ,जितेंद्र जायसवाल, राजेश यादव ,छोटू अग्रहरी ,राहुल गौड़, विशाल वर्मा, गोपाल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।