परिवहन मंत्री ने बाटे गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटें-
परिवहन मंत्री ने बाटे गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटें—
महाराजगंज में बस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण–
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क: परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाराजगंज में बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटें
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जिले में बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से जुड़ी सभी सुविधाओं की बारीकियों से जानकारी ली जनता की परेशानियां भी सुनी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एआरएम को कई महत्वपूर्ण निर्देश के तौर पर कहा कि जर्जर स्टेशन भवनों का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए साथ ही सभी बसों का आवागमन समय से हो। यात्रियों को शुद्ध पेय जल मुहैया हो सके और सफाई के भी कड़े निर्देश दिए।
परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र श्री सिंह ने सुगम संयोजना के अन्तर्गत शहर के 92 गरीबों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन प्रदान किये। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
मंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी समेत जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।