1 लाख 74 हजार नकली मुद्रा के साथ दो युवक गिरफ्तार –
1 लाख 74 हजार नकली मुद्रा के साथ दो युवक गिरफ्तार —–
आई एन न्यूज मोरंग/नेपाल नेपाल के मोरंग जिले की पुलिस ने दो युवकों के पास से पांच पांच सौ के 1 लाख 74 नेपाली नकली मुद्रा बरामद कर उन्हें दबोच लिया है ।
रविवार को मोरंग जिले में के एक पेट्रोल पंप से नकली नोट के कारोबारियों ने उक पंप के जरिए नकली मुद्रा को चलाने का प्रयास कर रहा था । कि उसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई । मोरड जिले के एसपी संदीप भण्डारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सर्वप्रथम 22 वर्षीय संगीत महतो को नक्कली नोट के साथ पकडा गया। उसके बाद पेटोल पम्प के पास से 21बर्षीय सुमन तोलागी पकडा गया दोनो के पास से 348 नेपाली पाचँ सौ के बरामद हुए । पकड़े गए दोनों युवकों से मोरड पुलिस हेड आफिस मे पूछ ताछ हो रही है ।