….और सच्चा प्यार मिल ही गया
.….और सच्चा प्यार मिल ही गया
आई एन न्यूज नौतनवा :
स्थानीय थाना क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी देखने को मिली जिसको देखकर लोगो के साथ पुलिस का भी दिल पसीज गया और लोग प्रेमी और प्रेमिका को मिलाने के लिये जी जान से लग गये और दोनों को मिला भी दिया ।
मामला नौतनवा थाने पर आया जहा बरवाभोज की प्रेमिका और पुरंदर पुर थाना क्षेत्र के ग्राम धुसवा कला का प्रेमी अपने घर से भाग गये थे, लड़की के परिवार वालो ने थाने पर तहरीर भी दे दिया था । पुलिस ने दोनों को उसी दिन बरामद कर थाने पर ले आयी और उनकी प्रेम कहानी सुनी और देखी तो हैरान रह गये । साथ ही दोनों को मिलाने को मन बना लिया। इसी बीच पुलिस ने दोनों के परिवार वालो को बुलाया और समझा बुझाकर दोनों गांव को प्रधानों की मौजूदगी में गुरुवार को नौतनवा के बनैलिया मंदिर मे शादी करवा दिया।
इस बात की चर्चा लोगो में जोरों पर है कि पुलिस ने दो प्यार करने को मिलाकर एक सराहनीय काम किया है।