रेल पुलिस का नौतनवा के आधादर्जन दुकानों पर छापा
रेल पुलिस का नौतनवा के आधादर्जन दुकानों पर छापा —
दो युवक हिरासत में चोरी का माल बरामद होने की सम्भावना ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क रेलवे पुलिस ने नौतनवा में करीब आधा दर्जन बर्तन समेत कुछ अन्य दुकानो पर छापेमारी कर चोरी के सामान बरामद कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिये जाने की खबर है।
सूत्र बताते है कि रेल पुलिस गुरुवार की देर शाम को पूरे दल बल के साथ नौतावा कस्बे के अस्पताल चौराहे के पास स्थित एक बर्तन की दुकान पर छापेमारी कर चोरी के बर्तन समेत अन्य समान बरामद किये है ।
इस छापेमारी क्रम में कस्वे के कई और दुकानो पर छापेमारी कर दो व्यक्तियो को हिरासत में लेने की खबर है ।
पुलिस सूत्र बताते है कि रेल के पार्सल का लाखो का माल समान चोरो ने रेल कम्पाउड से उड़ा दिया था और गोरखपुर में एक चोर के पकड़े जाने के बाद उक्त चोरी का खुलासा हुआ ।
इस सम्बंध मे रेल के अधिकारियो ने कुछ भी बोलने से परहेज किया ।