सावधान और सतर्क रहे ,आज नाग देवता को न द्देड़े, नही तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना-

सावधान और सतर्क रहे ,आज नाग देवता को न द्देड़े, नही तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना-

सावधान रहे सतर्क रहे ,आज नाग देवता को न द्देड़े, नही तो जिंदगी भर पडेगा पछताना—
आई एन न्यूज नई दिल्ली। 
हिन्दू समाज में नाग पंचमी का एक विशेष महत्व है। श्रावण शुक्ल पंचमी के दिन ‘नागपंचमी का पर्व’ परंपरागत श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाता है। इस दिन नागों का पूजन किया जाता है। इस दिन नाग दर्शन का विशेष महत्व है।
भारतीय कैलेण्डर के अनुसार, इस बार नाग पंचमी 27 जुलाई को है। इस दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए, उन्हें दूध पिलाना चाहिए ये बात तो सब जानते हैं। लेकिन इस दिन क्या नहीं करना चाहिए आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि ये दिन आपके लिए मंगलकारी साबित हो। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो भक्‍त नाग की पूजा करते हैं उन्‍हें जमीन की खुदाई नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।नागपंचमी के दिन धरती पर हल भी नहीं चलाया जाता है।इसके साथ ही सुई में धागा डालना भी मना किया गया है।कुछ लोग ऐसा भी मानते है कि आग पर तवा और लोहे की कढ़ाही चढ़ाना भी इस दिन उचित नहीं होता है।सबसे ज्‍यादा ध्‍यान इस बात का रखें कि इस दिन किसी भी प्रकार से सांपों को परेशान नहीं करना चाहिए। अगर आपको वो दिख भी जांए तो आप उन्‍हें प्रणाम करके वहां से निकल जाएं। कहा जाता है कि अगर इस दिन आपने उन्‍हें परेशान किया तो आपको जीवनभर सापों से खतरा बना रहता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे