मोबाईल चोरो के गैंग का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, चार मोबाइल बरामद-
मोबाईल चोरो के गैंग का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, चार मोबाइल बरामद—-
डॉ उमाशंकर उपाध्याय
आई एन न्यूज बृजमनगंज:
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मामी चौराहे पर मोबाईल चोरी कर भाग रहे चोरों में एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज में मोबाईल चोरी की घटना करीब एक सप्ताह से हो रही थी। घटना को अंजाम देने वाले शातिरों पर पुलिस के साथ साथ लोग भी नजर बनाये हुए थे। बीते करीब एक पखवारे में क्षेत्र के कोमल चौराहा अनूपपुर फुलवरिया आदि गांव से दर्जनों एंड्रायड मंहगे मोबाईल चोरी हो चुकी हैं। बताया जाता है कि इनका एक गिरोह है । यह लोग देर रात की ट्रेन से सिद्धार्थनगर की तरफ से से आते हैं। और रेलवे स्टेशन लेहड़ा पर उतरते है। यहां से नजदीक के गांव में पहुंचकर घटना को अंजाम देते है। इसी क्रम में बीते गुरुवार की देर रात में लेहड़ा स्टेशन निवासी लालमन का मोबाईल चोरी करके सब हरपुर गांव पहुंचे यहां पर रामदेव के बरामदे में खूंटी पर टँगे पैंट के पाकेट से करीब 400 रूपये उड़ाने के बाद मामी चौराहा पहुंचे। यहां के रहने वाले बैजनाथ अपने घर के बरामदे में मोबाईल चार्जिंग में लगा कर सोये हुए थे। जिस पर हाथ साफ कर भागते समय जोगमन की नजर पड़ गई। और लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को दबोच लिया। युवक के पास से चार मंहगे मोबाईल भी बरामद हए। मोबाईल चोर पकड़े जाने की खबर से भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। ग्राम प्रधान अमित पासवान ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल चोर को पकड़ थाने ले गई। इस मामले में थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है। गिरफ्तार युवक शहीद बगल के जनपद सिद्धार्थनगर के थाना उसका लक्षनपुर का रहने वाला है। पूछ ताछ की जा रही है। इसके अलावा इसमें सामिल जो भी हैं। बक्से नही जायेंगे।