बिन ब्याहे गर्भवती हुई युवती के मामले की पड़ताल में जुटी सोनौली पुलिस
बिन ब्याहे गर्भवती हुई युवती के मामले की पड़ताल में जुटी सोनौली पुलिस
– हिरासत में लिया गया है एक युवक
आईएनन्यूज (धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
पिछ़ले एक हफ्ते से सोनौली पुलिस के लिये एक मामला सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस जैसे तैसे मामले की पड़ताल में जुटी है, और जल्द ही नियमत: और वाजिब फार-निफार का दावा कर रही है। मामले में एक युवक को तीन दिन से कोतवाली पर बैठाया है।
मामले पर नज़र ड़ालें तो, महुअवा गांव की एक युवती अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। आरोप लगाया कि हरदीडाली गांव का एक युवक न् उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। युवती गर्भवती हो गयी तो युवक अपने वायदे से मुकर भाग निकला। पुलिस हरदी डाली गांव में आरोपी युवक के घर पहुंची। जहां आरोपी युवक नहीं मिला। पूछ़ताछ के लिये आरोपी युवक के भाई व पिता को थाने लाया गया। पिता को तो एक दिन बाद छोड़ दिया गया, मगर आरोपी का भाई बैठाया गया है।
मामला पुलिस के लिये इस नाते सिरदर्द बन गया है, क्योंकि युवती अनुसूचित जनजाति की है,और आरोपी युवक मुस्लिम है।
गौर करने वाली बात यह भी है कि आरोपी युवक के परिजन युवती को अपनाने के लिये तैयार हैं। लेकिन बाधा सामाजिक,जातीय व जगहंसाई के जाल में फंस गया। पुलिस भी मामले में फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। कि किसी तरह का जातीय या धार्मिक उन्माद भरा प्रोपगैंड़ा न खड़ा हो जाय। सूत्रों का बताना है कि इस मामले में अब विभिन्न स्थानीय नेताओं की पुलिस के पास दस्तक शुरु होगयी है।
पुलिस के पास आईपीसी व सीआरपीसी का डंडा तो है। मगर एक तरफ सात माह का गर्भ लिये बिन ब्याही युवती जैसी मानवीय संवेदना से जुड़ी चीज भी है।
पुलिस हर बिंदू पर गौर कर आहिस्ता आहिस्ता कदम बढ़ा रही है।
अब देखने वाली बात यह होगी बिन ब्याह के गर्भवती हुई युवती को न्याय मिलेगा या नहीं?