महाराजगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो पुलिस चौकियों के सिपाही लाइन हाजिर-
महाराजगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो पुलिस चौकियों के सिपाही लाइन हाजिर— –
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की कटिंग के खेल में शरीक होने का है आरोप –
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को जाने वाले माल वाहक ट्रको से धन उगाही के आरोप में नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिया पुलिस चौकी पर तैनात 2 हेड कांस्टेबल और 5 सिपाहियों को कटिंग के खेल में शरीक होने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिये जाने की खबर मिली है । इतना ही नहीं कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा पुलिस चौकी पर भी तैनात जवानों को भी लाइन हाजिर किए जाने की सूचना है।
हालांकि नौतनवा सर्किल के सीओ सुरेश कुमार रवि ने संपत्तियां चौकी पर तैनात सिपाहियो के लाइन हाजिर किये जाने के खबर की पुष्टि किया है। बताते चले कि पिछले 2 महीने से भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों को रोककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा इन वाहनों को लाइन से छोड़ने के नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी संपत्तियां, एकसड़वा और छपवा सोनौली बाईपास पर ड्यूटी पर तैनात जवान इन वाहनों से जमकर धन उगाही करते थे और मनमानी पैसा लेकर उन्हें लाइन से तोड़कर निकाल देते थे ।
सिपाहियों की इस हरकत से अक्सर सोनौली से लेकर नौतनवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग जाया करता था । इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले हीं गैर जिले से एक क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जांच कराई गई जिनके रिपोर्ट पर बीते सप्ताह सोनौली थाने से तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था ।
माना जा रहा है कि सीओ के उक्त सपोर्ट के आधार पर ही इन सिपाहियो को लाइन हाजिर किया गया है।