सोनौली बनेगा इंटर नेशनल पोर्ट–  राजदूत

सोनौली बनेगा इंटर नेशनल पोर्ट--  राजदूत

सोनौली बनेगा इंटर नेशनल पोर्ट–  राजदूत भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर अधिकारियों ने की बैठक सुरक्षा और विकास पर हुई चर्चा

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली सनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा में दोनों देशों के राजदूत और अज्ञात अधिकारियों का जमावड़ा रहा भारत नेपाल के संबंधों सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास और सुरक्षा को लेकर और पर विशेष रुप से चर्चा हुई ।
शुक्रवार को सोनौली बॉर्डर नेपाली सीमा के बेलहिया में आयोजित बैठक के उपरांत नेपाल में बैठे भारतीय राजदूत मंजीत सिंह पूरी ने पत्रकारो से बातचीत में बताया की भारत नेपाल के सभी एजेंसियो के साथ बैठक हुई है।
सोनौली को इंटरनेशनल पोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है ।ट्रेड बड़े पैमाने पर हो आयात निर्यात में खड़ी हो रही दिक्कतो और बॉर्डर की कई समस्यायो पर बातचीत हुई है ।
उघोग को बढ़ावा देने के लिए यातायात बेहतर हो इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए है। इस दौरान उन्होंने सोनौली कस्टम कार्यालय का दौरा कर स्थानीय अधिकारियो से मिले।
बैठक में मुख्य रूप से दूतावास अधिकारी रूबी जसबीर शर्मा एसएसबी डीआईजी गोरखपुर रंजीत सिंह,कमांडेंट शिव दयाल,जिलाधिकारी बिरेन्द्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक आर के सिंह ,डिप्टी कमिशनर कस्टम राजेन्द्र कुमार,कस्टम अधीक्षक प्रभाकर सिंह एसडीएम नौतनवा विक्रम सिंह सीओ नौतनवा सुरेश कुमार रवि नेपाल की तरफ से एसपी रुपन्देही रविन्द्र बहादुर धामुक नेपाल कस्टम चीफ भूपराज शाक्य नेपाल भारत मैत्री संध केंद्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल बेलहिया अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्ता समेत भारत और नेपाल के कई अधिकारी खुफिया एजेंसी के लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे