नवीनतम योजना “संपूर्ण कैंसर सुरक्षा का हुआ शुभ आरम्भ

नवीनतम योजना "संपूर्ण कैंसर सुरक्षा का हुआ शुभ आरम्भ

नवीनतम योजना "संपूर्ण कैंसर सुरक्षा का हुआ शुभ आरम्भ

नवीनतम योजना “संपूर्ण कैंसर सुरक्षा का हुआ शुभ आरम्भ
(पल्लवी त्रिपाठी)
आई एन न्यूज महराजगंज :
आज देश की अग्रणी बीमा संस्था एस बी लाईफ़ ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर बी राम एवं डॉ अमित विजय त्रिपाठी की उपस्थिति में एस बी लाईफ द्वारा लांच नवीनतम योजना सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।
जिसमें उपस्थित श्री दीपक त्रिपाठी(सिनीयर ब्रांच मेनेजर),श्री अलोक श्रीवास्तव (एरिया ट्रेनिंग मेनेजर), संतोष यादव, केशव अग्रहरि, राकेश सिंह,अम्बरीष पटेल, संजय विश्वकर्मा, समस्त एडवाइजर श्रीमती पल्लवी त्रिपाठी,श्री अमित गुप्ता, बीर बहादुर, विकास रौनियार, अशोक, शालिनी, प्रियंका, मनोज महेश इत्यदि रहे।
इस अवसर पर श्री दीपक त्रिपाठी (सिनीयर ब्रांच मेनेजर), ने बताया की इस पालिसी से हम लोगों को सभी प्रकार के कैंसर को कवर करेंगे एवं कैंसर स्टेज एवं बीमित धनराशि के आधार पर हर स्टेज पर एक निश्चित धनराशि दी जायेगी।
इस पालिसी की एक मुख्य विशेषता यह भी है क़ि इसमें क्लेम के समय किसी प्रकार के हॉस्पिटल बिल की आवश्यकता नहीं होगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे