मुशलाधार वारिश में गरीबो के मशीहा बनकर निकले गुड़डू खान
मुशलाधार वारिश में गरीबो के मशीहा बनकर निकले गुड़डू खान
छत विहीन तीन दर्जन परिवारो को दिया त्रिपाल और प्लास्टिक–
आई एन न्यूज नौतनवा।
नौतनवा नगर में हो रहे चौतरफा मुश्लाधार वारिश को देखते हुए नगर के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने नगर के गरीब,असहाय व बेघर लोगो की वारिष से बचाव के लिए प्लास्टिक, तिरपाल वितरित किया।
इस बरसात में छ्त विहीन गरीबो के मशीहा बन कर सड़क पर आये पूर्व चेयरमैन को लोगो ने आर्शिवाद दिया।
बरसात से बचाव के लिए तिरपाल पाने वालों की खुशी देखते बन रही थी।
इस अवसर पर गुड्डू खान ने कहा कि मेरे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात शुरू होते ही गरीब,असहाय व बेघर लोगो के बीच प्लास्टिक तिरपाल वितरित करने का शिलशिला यू ही चलता रहेगा हर जरूरत मंद को प्लास्टिक तिरपाल दिया जाएगा कोई भी जरूरत मंद इससे वंचित नही रह पाये इसके तिए धर सम्भव प्रचान किया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य रुप से फूलमती देवी आमिना खातून क्वारी शीला निशा अमरावती अनवर लाले मेवाती दुघना सुघरा विन्द्रावती किसलावती सुंदरी सोना विघना पूनम सुनीता इमीरता मोमिना समेत करीब तीन दर्जन परिवारो गरीव परिवारो में तिरपात और प्लास्टिक वितरित किया ।