नेपाली सांसद ने क्षेत्र विकास को लेकर प्रधानमन्त्री को सौपा ज्ञापन

नेपाली सांसद ने क्षेत्र विकास को लेकर प्रधानमन्त्री को सौपा ज्ञापन

नेपाली सांसद ने क्षेत्र विकास को लेकर प्रधानमन्त्री को सौपा ज्ञापन

 

–    नवलपरासी क्षेत्र संख्या 6 के सांसद देवकरण जायसवाल ने 6 बिन्दुओ का सौपा ज्ञापन

 

–    निर्धारित बजट के अलावा विकास लिए अलग से मांगी रकम

 

–    गण्डक नदी, बन्द पड़ा बिजली घर, सुस्ता समस्या, गन्ना का मूल्य निर्धारण अन्य मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

आई एन न्यूज ठूठीबारी :

मित्र राष्ट्र नेपाल नवल परासी क्षेत्र संख्या 6 से नेपाली कांग्रेस के सांसद देवकरण जायसवाल ने जनपद व क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउबा से मिल 6 बिन्दुओ का ज्ञापन सौपा विकास के लिए अलग से बजट का प्रावधान किये जाने की मांग की है|

 

    मिली जानकारी के अनुसार नवलपरासी क्षेत्र संख्या 6 से सांसद देवकरण जायसवाल ने हर वर्ष गण्डक नदी की काटन से होने वाली बर्बादी को लेकर काफी गंभीर है उनका मानना है कि समय से उक्त नदी का मरम्मत कार्य कराया गया होता तो वर्तमान में किसानो व आसपास के लोगो को भयभीत नहीं रहना पड़ता| ऐसे कुल 6 गम्भीर समस्याओ जिसमे सुरजपुरा की बन्द पड़ी बिजली घर को चालू करने, गन्ना का मूल्य निर्धारण करने, सुस्ता गाँव की समस्या का समाधान व रुपौलिया सहित अन्य गाँव के विस्थापितों को जगह मुहैया कराये जाने से समबन्धित ज्ञापन सौप समाधान करने की मांग की है| 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे