रेलवे परिसर में गंदगी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
रेलवे परिसर में गंदगी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार —
सोनौली कार्यालय / महराजगंज
नौतनवा रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी करने के आरोप में रेल पुलिस ने तीन व्यक्तियो को गिरफतार कर लिया है।
सोमवार को नौतनवा रेलवे पुलिस ने नौतनवा रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में रात में गदंगी करने के आरोप में नौतनवा रेलवे चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने तीन लोगो को रगे हाथ पकड़ लिया ।
पकडे गये तीनो युवको में प्रेस मदक पुत्र अजीत मदक निवासी स्टेशन चौराहा, विशाल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा वार्ड न० 8 मधुबननगर, अरुन कुमार वार्ड 3 जयप्रकाशनगर नौतनवा निवासी बताये गये है ।
तीनो युवको को रेल पुलिस ने रेल की धारा 145,147 के तहत चलान कर जेल भेज दिया ।