व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का हुआ गठन ,नामित किये गये अधिकारी
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का हुआ गठन ,नामित किये गये अधिकारी
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ“
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक प्रमुख प्राथमिकता प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना है। व्यापारियों/उद्यमियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैः-
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में व्यापारियों एवं उद्यमियोें के साथ घटित अपराधिक घटनाओं के अनावरण एवं उनका नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे एक व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक सक्रिय बनाये जाने, प्रभावी ढंग से कार्यवाही कराये जाने तथा सुरक्षा मांगे जाने पर व्यापारियों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का प्रभारी जनपद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में जनपद के सभी थानों में व्यापारियों से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों/शिकायतों का अभिलेखीकरण केन्द्रीय रूप से कर उनका निस्तारण किया जा रहा है, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक के साथ-साथ जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह अपराध गोष्ठी मे व्यापारियों से सम्बन्धित अभियोगों/शिकायतों एवं सुरक्षा की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
जनपदीय व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्राप्त व्यापरियों से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं के निस्तारण का विवरण
(दिनांक 20.03.17 से 28.07.17 तक)
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
कुल पंजीकृत अभियोगों की संख्या 76
आरोप पत्र 23
अंतिम रिपोर्ट 01
विवेचनाधीन 52
अभियुक्तों का विवरण
कुल नामजद अभियुक्तों की संख्या 119
प्रकाश में आये अभियुक्तों की संख्या 57
कुल अभियुक्तों की संख्या 176
गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 141
हाजिर अदालत अभियुक्तों की संख्या 16
मृत अभियुक्तों की संख्या 01
शेष अभियुक्तों की संख्या 18
जनपदों में गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारीगणों के नाम व मोबाइल/सी0यू0जी0 नम्बर
जोन रेंज जनपद नोडल अधिकारी का नाम पद नाम मोबाइल/सी0यू0जी0 नम्बर
लखनऊ लखनऊ लखीमपुर-खीरी श्री हरी राम वर्मा क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401484
सीतापुर श्री योगेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401519
हरदोई श्री ज्ञानन्जय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक-पूर्वी 9454401061
उन्नाव श्री स्वतन्त्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401526
लखनऊ श्री दिनेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक-अपराध 9454401089
रायबरेली श्री शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401513
फैजाबाद फैजाबाद श्री विक्रान्त वीर सहा0 पु0अ0/क्षेत्रा0-नगर
9454401393
बाराबंकी सुश्री स्वेता श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401386
सुल्तानपुर श्री धर्मेेन्द्र सिंह सचान क्षेत्राधिकारी-जयसिंहपुर 9454401930
अम्बेडकरनगर श्री राघवेन्द्र मिश्रा क्षेत्राधिकारी-भीटी/कार्यालय 9454401385
अमेठी श्री रविन्द्र बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी-गौरीगंज 9454401876
कानपुर कानपुर फतेहगढ़ श्री शरद चन्द्र शर्मा क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401449
कन्नौज श्री लक्ष्मी कान्त गौतम क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401474
इटावा श्री राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401445
औरैया श्री भाष्कर वर्मा क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401442
कानपुरदेहात श्री दिनेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी-अकबरपुर 9454401470
कानपुरनगर श्री राम कुष्ण चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401463
झांसी ललितपुर श्री देव आनन्द क्षेत्राधिकारी-नाराहट 9454401441
झांसी श्री आशापाल सिंह क्षेत्राधिकारी-कार्यालय 9454401433
जालौन श्री संतोष कुमार प्रथम क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401427
बरेली बरेली बदायूॅं श्री वीरेन्द्र सिंह यादव क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401316
बरेली श्री कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर प्रथम 9454401322
पीलीभीत श्री धर्म सिंह मार्छयाल क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401332
शाहजहांपुर श्री सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401336
मुरादाबाद बिजनौर श्री असित श्रीवास्तव अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कार्यालय 9454401531
अमरोहा श्री जितेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401537
मुरादाबाद श्रीमती पूूनम मिश्रा क्षेत्राधिकारी-कोेतवाली 9454401540
रामपुर श्री विजय बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी-कार्यालय 9454401193
सम्भल श्री अकील अहमद क्षेत्राधिकारी-चन्दौसी 9454401547
मेरठ मेरठ मेरठ श्री दिनेश कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी-कोतवाली 9454401579
बागपत श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा क्षेत्राधिकारी-बड़ौत 9454401560
गाजियाबाद श्री रूपेश कुमार क्षेत्राधिकारी-द्वितीय 9643322907
गौतमबुद्धनगर श्री सतीश कुमार क्षेत्राधिकारी-कार्यालय 9870395014
बुलन्दशहर श्री आलोक सिंह क्षेत्राधिकरी-नगर 9454401552
हापुड़ श्री पवन कुमार क्षेत्राधिकरी-नगर 9454401574
सहारनपुर सहारनपुर श्री मुकेश चन्द्र मिश्र क्षेत्राधिकारी-नगर द्वितीय 9454401605
मुजफ्फरनगर श्री हरीश भदौरिया क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401610
शामली श्री अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी-शामली 9454401614
आगरा आगरा आगरा श्री उदय राज सिंह क्षेत्राधिकारी-छत्ता 9454401229
मथुरा श्री राकेश वशिष्ठ क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401265
फिरोजाबाद डा0 अरूण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401253
मैनपुरी श्री परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401261
अलीगढ़ अलीगढ़ श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी-नगर द्वितीय 9454401240
एटा श्री वरूण कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401246
हाथरस श्रीमती सुमन कनौजिया क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401258
कासगंज श्री शैलेन्द्र लाल क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401248
इलाहाबाद इलाहाबाद इलाहाबाद श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक-नगर 9454401014
फतेहपुर श्री पियूष कान्त राय क्षेत्राधिकारी-जाफरगंज 9454401289
कौशाम्बी श्री मोईन अहमद क्षेत्राधिकारी-मंझनपुर 9454401291
प्रतापगढ़ श्री सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401294
चित्रकूटधाम चित्रकूट श्री बलवन्त चैधरी अ0पु0अ0-नगर 9454401039
हमीरपुर श्री एन0एन0 वैभव पाण्डेय क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401359
महोबा श्री जितेन्द्र कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401362
बांदा श्री सत्यवीर सिंह क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401355
गोरखपुर गोरखपुर गोरखपुर श्री आलाके कुमार शर्मा अ0पु0अ0-अपराध 9454457895
महाराजगंज श्री मुकेश प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401423
कुशीनगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401419
देवरिया डा0 अजय कुमार ंिसह क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401406
बस्ती बस्ती श्री पवन गौतम क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401341
सिद्धार्थनगर श्री शिव सिंह क्षेत्राधिकारी-शोहरतगढ़ 9454401347
संतकबीर नगर श्री प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी-खलीलाबाद 9454401344
देवीपाटन गोण्डा श्री भरत यादव क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401373
बहराईच श्री सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401368
बलरामपुर श्री नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401365
श्रावस्ती श्री जंग बहादुर यादव क्षेत्राधिकारी-इकौना 9454401380
वाराणसी वाराणसी वाराणसी श्री अर्जुन सिंह क्षेत्राधिकारी-कार्यालय 7839857019
गाजीपुर श्री हृदयानन्द सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401622
चन्दौली श्री त्रिपुरारी पाण्डेय क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401618
जौनपुर श्रीमती जया पाण्डेय क्षेत्राधिकारी-सदर 9454401631
मिर्जापुर संत रविदासनगर श्री अनिल राय क्षेत्राधिकारी-औराई 9454401603
मिर्जापुर श्री संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401590
सोनभद्र श्री धन्नजय सिंह कुशवाहा क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401595
आजमगढ़ आजमगढ़ श्री सुभाष चन्द्र गंगवार अ0पु0अ0-नगर 9454401017
मऊ श्री राज कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401312
बलिया श्री हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी-नगर 9454401306