सावधान रहे ! दो सप्ताह तक चलेगा यातायात नियमों का चाबुक
सावधान रहे !
दो सप्ताह तक चलेगा यातायात नियमों का चाबुक—–
– पुलिस थामेगी यातायात नियमों का डंडा
आईएनन्यूज, लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी सुलखान सिंह, के निर्देश पर 28 से 10 अगस्त तक अभियान चलेगा जिसके क्रम में
*1. दिनांक 28.07.2017* – हेल्मेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*2. दिनांक 29.07.2017* – सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*3. दिनांक 31.07.2017* – वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*4. दिनांक 02.08.2017* – वाहनों पर हूटर, सायरन, प्रेशर हाॅर्न व काली फिल्म लगाये जाने के विरुद्ध कार्यवाही
*5. दिनांक 04.08.2017* व *05.08.2017* – निर्धारित गतिसीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों व मदिरा/मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*6. दिनांक 08.08.2017* – वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*7. दिनांक 09.08.2017* – सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
*8. दिनांक 10.08.2017* – हेल्मेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही।