डीएम से बोले पूर्व विधायक – बड़े गोलमालों की भी जांच कर लो साहब!
डीएम से बोले पूर्व विधायक – बड़े गोलमालों की भी जांच कर लो साहब!
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह मंगलवार को नौतनवा तहसील दिवस में पहुंच गये। डीएम से वार्ता में बोले कि साहब कई बड़े मामलें ऐसे हैं, जिनकी जांच ठंडे बस्ते में साहब उनकी भी जांच करवाईये।
ये बड़े मामले क्या हैं? इस बावत पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पोखरियों की नीलामी के बाद फिर नीलामी निरस्त करना एक गहरी साजिश है। पूरे प्रकरण की निष्पछ जांच होनी चाहिये।
वर्तमान विधायक निधि से हाईमास्ट लैंप लगाने में लाखों का गोलमाल किया जा रहा है।
तीस से चालीस हजार वाले बकायेदारों की आरसी काट उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ सात लाख की आरसी है। जिसकी सुधि नहीं ली जा रही है।