राशन कार्ड में धाघंली, मनमानी को लेकर प्रर्दशन –
राशन कार्ड में धाघंली, मनमानी को लेकर प्रर्दशन –
आई एन न्यूज नौतनवा :
नौतनवा कस्वे के वार्ड नम्बर 13 महेन्द्र नगर में राशन कार्ड से नाम को काटने और जोड़ने में किये जा रहे धाधली अनियमिता को लेकर मुहल्ले वालो ने नौतनवा तहसील पर प्रर्दशन कर डीएम को एक मांग पत्र सौपा ।
मंगलवार को सभाषद प्रतिनिध सुरेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में
जिला स्तरीय तहसील दिवस में महेन्द्र नगर के सैकडो की संख्या मे महिला पुरुष तहसील में पहुंचकर गेट पर नारेवाजी करते हुए पर्दशन किया । और एक मांग पत्र डीएम महराजगंज को सौपा। जिसमे लिखा है कि आपूर्ति विभाग मनमानी करते हुए बिना किसी जांच के राशन कार्ड से नाम को काट रहे है जोड़ रहे है । मुखिया का नाम दिखाकर दुसरे के परिवार का नाम जोड़ दे रहे है जिसके कारण मुहल्ले के तमाम गरीब परिवारो का नाम राशन कार्ड गायब हो गया है। लोग काफी परेशान है।
हाला कि डीएम उक्त शिकायत को गम्भरिता से लेते हुए जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिये हैं।