योगी सरकार के विरोध में प्रदेश भर में सपा निकालेगी हल्ला बोल रैली-
योगी सरकार के विरोध में प्रदेश भर में सपा निकालेगी हल्ला बोल रैली—-
गोरखपुर मे सपाइयो ने बैठक कर भरी हुंकार ।
आई एन न्यूज गोरखपुर:
योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी पर सपा ने आज गहन चितंन मंथन किया ।
गुरुवार को समजवादी पार्टी कार्यालय गोरखपुर के बेतियाहाता में महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम की अध्यक्षता में एक बैठक समपन्न हुआ।
बैठक में 9 अगस्त को योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी पर मंथन किया गया। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर से मिशन यूपी में जूट गए हैं। 9 अगस्त को अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी ‘देश बचाओ देश बनाओ’ रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
9 अगस्त को एक दिवसीय इस रैली की शुरुआत अखिलेश यादव अयोध्या से करेंगे।
वहीं पार्टी के तमाम नेता अपने-अपने जिले में इस रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
बैठक में मुख्य रूप से सपा के पूर्व विधायक विजय बहादूर यादव, महानगर महासचिव सिहासन सिंह यादव,राहुल गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति निधि पांडेय, मनोनीत पार्षद इस्तियाक उर्फ बबलू ,रौनक श्रीवास्तव, शब्बीर कुरैशी , आफताब जिलानी युवा नेता, सिराजुद्दीन अंसारी वही महिला सभा से उर्मिला देवी , बेगम अख्तर जहाँ, रीना सिंह,लक्ष्मी शर्मा,मंजू खान,रूबी खातून आदि लोग मौजूद रहे ।